Saturday, September 16, 2023
HomeGossipपवन सिंह की फिल्म 'योद्धा अर्जुन पंडित' का ट्रेलर रिलीज

पवन सिंह की फिल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का ट्रेलर रिलीज

राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। भोजपुरी फिल्मों के स्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। धमाकेदार एक्शन से भरपूर इस फ़िल्म की शूटिंग मुम्बई से सटे पनवेल के सूर्या फार्म हॉउस में और उसके आसपास की जा रही थी।फ़िल्म में पवन के साथ नेहाश्री, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, आसुतोष खरे, अयाज़ खान, विनोद मिश्रा, काजल सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, पूजा कजलेकर और संजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फ़िल्म के निर्माता मनोज सिंह व निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया गया है। इस फ़िल्म को दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

फ़िल्म “योद्धा अर्जुन पंडित” के गानो मे संगीत छोटे बाबा का दिया गया है और गीत लिखे हैं आज़ाद सिंह,श्याम देहाती और कवी जी ने । जल्द ही फ़िल्म को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -