‘सनकी दरोगा’ के इश्क़ में दीवानी हुई अंजना सिंह

0
74
Bhojpuri Film Sanki Daroga Actress

Bhojpuri Film Sanki Daroga Actress

रवि किशन के साथ अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली अंजना सिंह इन दिनों एक ‘सनकी दरोगा’ के इश्क़ में दीवानी हो रही है। और वो सनकी दरोगा कोई और नहीं खुद रवि किशन हैं। जी हाँ, गुंडों की बोलियों का जवाब गोली से देने वाले दरोगा ‘रवि किशन’ अंजना सिंह के प्यार की आग में पिघल गए हैं। मगर ये प्यार की आग रियल लाइफ में नहीं बल्कि फ़िल्मी दुनिया में लगी हैं।

तेज गति से 50 फिल्मो का सफर पूरा करने वाली अंजना सिंह और रवि किशन की मुख्य भूमिका से सजी फ़िल्म ‘सनकी दरोगा’ का मुहूर्त भव्य तरीके से मुम्बई में सम्पन्न हो चूका हैं। और इसी फिल्म में अंजना सिंह ‘सनकी दरोगा’ यानि रवि किशन के इश्क़ में दीवानी हो रही है।

सनकी दरोगा का निर्माण डांसिंग शिवा प्रोडक्शन के बैनर तले अनुया चौहान कुडेचा, रितेश कुडेचा और प्रेम गोरागांधी द्वारा किया जा रहा है जबकि फ़िल्म के सह निर्माता हैं देवांग ढोलकिया और तेजल शाह। सनकी दरोगा के निर्देशक हैं सैफ किदवई जबकि कार्यकारी निर्माता है दिलीप गुलाटी।