Sunday, September 24, 2023
HomeGossipफिल्‍म 'बैरी कंगना -2' में मेगास्टार रवि किशन

फिल्‍म ‘बैरी कंगना -2’ में मेगास्टार रवि किशन

Bhojpuri Film Bairi Kangana 2

भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना -2‘ की शूटिंग 25 सिंतबर से उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही में होगी। इस फिल्म के लिए मेगास्टार के नाम से चर्चित अभिनेता रवि किशन को कास्ट किया गया है।

फिल्‍म ‘बैरी कंगना’ का पहला पार्ट 1992 में आया था, तब फ़िल्म की मुख्य भूमिका में कुणाल सिंह थे। मगर अब विनोद कुमार पांडेय प्रस्‍तुत ‘बैरी कंगना -2’ में रवि किशन मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे।

फिल्‍म के गीत प्‍यारे लाल, श्‍याम देहाती और आजाद सिंह लिखेंगे जबकि मधुकर आनंद इन्हे सगीत से सजायेंगे। एक्‍शन दिलीप यादव का होगा, जबकि सिनेमेटोग्राफी बाशा लाल और कोरियोग्राफी अशोक मयंक करेंगे।

फिल्‍म ‘बैरी कंगना -2’ में रवि किशन के अलावा कुणाल सिंह, शुभी शर्मा, काजल राघवानी, अशेष सिंह,अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह और संजय पांडेय भी मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्‍म के प्रोड्यूसर अशोक श्रीवास्‍तव व लेखक -निर्देशन अशोक अत्री है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -