Monday, September 25, 2023
HomeGossip13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’

13 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’

Baap Re Baap

कल्पना सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी हॉरर – कॉमेडी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ 13 अक्टूबर को रिलीज होगी। मशहूर अभिनेत्री आंचल सोनी के मुताबिक यह फिल्‍म भोजपुरी फिल्मो के दर्शकों के लिए एक्‍साइमेंट भरी होगी। फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ का ट्रेलर लोगों ने खूब पसंद किया है।

आंचल सोनी फिल्‍म ‘बाप रे बाप’ में निर्देशन के साथ साथ मुख्‍य भूमिका में भी नजर आ रही हैं। फिल्म जहां एक ओर लोगों को डराएगी, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी सिक्‍वेंस में लोग हंसते –हंसते लोट – पोट हो जायेंगे। फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है और इसलिए आंचल सोनी मीडियाकर्मियों से अपील करती हैं कि इस फिल्‍म को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।

फ़िल्म में आंचल सोनी, गौरव झा, रितु पाण्डेय, ग्लोरी, सोनू झा, सी.पी.भट्ट, राम मिश्रा, देव सिंह, करन पाण्डेय, अरुण सिंह, और उमेश सिंह नजर आएंगे। दामोदर राय का संगीत और राजेश मिश्रा, फनिंदर राव, मुन्ना दुबे, राजकुमार द्वारा लिखे गए गीत दर्शकों को खूब पसंद आएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -