Saturday, September 23, 2023
HomeGossip2017 का नया सबसे हिट गाना "बाजता खटिया"

2017 का नया सबसे हिट गाना “बाजता खटिया”

वैसे तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने आते रहते हैं, मगर कई गाने ऐसे भी हैं जो भले ही फिल्म से न हो फिर भी हिट हो जाते हैं । आप इसी तरह की कुछ नयी पेशकश इस गाने में देख सकते हैं | भोजपुरी सिंगर रोमांटिक गानो को लेकर कई एलबम मार्केट में लाते हैं। पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ समेत कई भोजपुरी सिंगर के गाने हिट हो गए हैं। वहीं, पिंकी सिंह और रोशन सिंह का एलबम ‘बाजता खटिया’ बाजार में धूम मचा रहा है। इस एलबम का गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 122,064 से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस वीडियो को वेव म्यूज़िक के नाम से सोशल मीडिया साइट यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इस गाने को पिंकी सिंह और रोशन सिंह ने आवाज दी है। गीत के बोल अजय बच्चन ने लिखे व इसे संगीत से सजाया हैं रौशन सिंह ने |

बाजता खटिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -