इनदिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रमोशन काफी अनोखे अंदाज़ में हो रहा है। जहा अक्षय और ट्विंकल के बाद आमिर खान ने सोशल मिडिया पर सैनिटरी नैपकिन के साथ पोस्ट करते हुए इसका प्रमोशन किया वही अब उल्टे लटकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शनिवार को ‘पैडमैन चैलेंज’ स्वीकार कर सोशल मीडिया पर सैनेटरी पैड हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की।
अभी पढ़े: आमिर खान ने किया ‘पैडमैन’ का प्रमोशन……. साथ ही दे दिया बड़े दिग्गजों को चैलेंज
जी हां, हाल ही में आलिया ने एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस तस्वीर में आलिया के हाथों में एक सैनिटरी नैपकिन नजर आ रहा है। आलिया ने ‘पैडमैन चैलेंज’ को एक अनोखे अंदाज में पूरा किया। बता दे 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली यह मूवी सैनिटरी नैपकिन के विषय पर बनी है।
अभी पढ़े: देओल फैमिली की तीन तिगड़ी तीसरे सीक्वल के लिए तैयार….. जल्द देंगे सिनेमाघरों में दस्तक़
इस तस्वीर में आलिया जिम में एक्सरसाइज करती हुई भी नजर आ रही हैं। आलिया ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि, “जिम में पैड के साथ। कोई बड़ी बात नहीं है। चुनौती के लिए आपका शुक्रिया अक्षय कुमार। मैं मेरे जिम के साथियों को चुनौती दूंगी।”
Just hanging around in the gym.. with a pad 🙂 no biggie! Thank you @akshaykumar for the challenge.. I shall challenge my fellow gym-ers @YasminBodyImage @Sophie_Choudry & @impoornapatel #PadManChallenge pic.twitter.com/xHLaSwt39Q
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 2, 2018
आर.बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पैडमैन’ में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के असली हीरो तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनाथम हैं।