सात साल पहले आई रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म रोबोट का सीक्वल 2. 0 बन कर तैयार हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन स्टारर फिल्म 2.0 अब 25 जनवरी 2018 की बजाय 13 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी। जबकि अक्षय की फिल्म पैडमैन को आगामी गणतंत्र दिवस पर रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े:2.0: ग्रैंड ऑडियो लॉन्च, इन स्टार्स की एंट्री रही धमाकेदार
जी हां, अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म पैडमैन को 26 जनवरी को रिलीज़ करने का फैसला किया है । अक्षय ने ट्विट करते हुए लिखा है – एक रियल सुपरहीरो की कहानी लेकर आ रहा हूं। पैडमैन , गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी।
Not all superheroes come with capes! Bringing you the true story of a real superhero, #Padman this Republic Day – 26th January, 2018! pic.twitter.com/hcEcJPO6Up
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 29, 2017
इस फिल्म में अक्षय अरुणाचल मुरुगनाथन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। अरुणाचलम ने गरीब महिलाओं के लिए कम दाम में सैनेटरी नैपकिन बनाने का नुस्खा निकाला था।
यह भी पढ़े:‘हाउसफुल 4’ में साजिद खान संभालेंगे निर्देशन की कमान
जबसे अक्षय ने पैडमैन की रिलीज की घोषणा की तबसे इस बात के भी कयास लगाए जा रहे है कि क्या रजनीकांत की फिल्म की रिलीजिंग डेट को इस वजह से आगे खिसका दिया जाएगा। इसी कारण आज हर किसी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ और अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ है।