Saturday, September 23, 2023
HomeLatestअ से अनार फिल्म | Promo Video

अ से अनार फिल्म | Promo Video

मिड डे मील शोकपूर्ण घटना की कहानी पर आधारित भोजपुरी फिल्म अ से अनार का प्रमोशन वीडियो लॉन्च कर दिया गया हैं। मिड डे मील कार्यक्रम एक केन्द्रीय प्रवृत्ति के रूप में एक ऐसी योजना हैं जिसके तहत मेन्यू आधारित पका हुआ गर्म भोजन देने की व्यवस्था 2004 प्रारंभ की गई थी।

फिल्म की कहानी में गांव के विधालय में पढ़ रहे बच्चो की मिड डे मील का दूषित खाने से हुई मौत की शोकपूर्ण घटना को दिखाया गया हैं। सरकारी पैसो के लालच में आकर राशन के सामान मिलावट की गई। परिवार वाले अपने बच्चो की हुई मौत का पता लगाकर जो इसमें शामिल थे उन अपराधियों को सजा दिलाई गयी। इस शोकपूर्ण घटना के बाद गांव का कोई भी बच्चा विधालय में नहीं गया।

मिड डे मील का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनिकरण को बढावा देने, विद्यालयों में छात्रों के नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्राप आउट को रोकना तथा सीखने के स्तर को बढावा देना है।

अन्य भोजपुरी गाने :

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -