Sunday, September 24, 2023
HomeGossipएक बार फिर से निरहुआ के साथ संचिता बनर्जी की एंट्री

एक बार फिर से निरहुआ के साथ संचिता बनर्जी की एंट्री

Patna Se Pakistan 2

निरहुआ हिंदुस्तानी 2 से दर्शकों के बीच जादु बिखेरने वाली ब्युटी क्वीन संचिता बनर्जी इन दिनों काफी चर्चा मे है। संचिता को एक के बाद एक लगातार फिल्में मिलने लगी हैं जो बहुत जल्द ही पर्दे पर आप लोगों को देखने को मिलेंगी | खास बात तो ये हैं की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 की अपार सफलता के बाद अब एक बार फिर से संचिता निरहुआ के साथ एक फिल्म में एंट्री मार सकती हैं ।

दोस्तो इस समय निरहुआ की आगामी फिल्म “पटना से पाकिस्तान 2” काफ़ी चर्चा का विषय बनी हुई हैं और फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की संचिता और आम्रपाली फिल्म के लिए दो विकल्प माने जा सकते हैं | फिल्म मे हर बार की तरह लोगो को इस बार भी भरपुर एक्सन, कॉमेडी और रोमान्स का मसाला देखने को मिलेगा । जो कि दर्शको को बेहद पंसद आता है।

बताते चले जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ अभिनीत सुपरहिट भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 अगस्त के पहले सप्ताह से मुंबई, गुजरात और पंजाब में सफलता पूर्वक चली | और अब दूसरे और तीसरे सप्ताह में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है | फिल्म में नवोदित अदाकारा संचिता बनर्जी का विशेष आकर्षण दर्शकों को खूब लुभा रहा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -