भोजपुरी सिनेमा के बहुत ही पॉपुलर भोजपुरी सिंगर, एक्टर खेसारी लाल यादव, आज इन्हें हर भोजपुरी देखने और सुनने वाला इंसान खेसारी के नाम से ही जानता है लेकिन खेसारी का असली नाम कुछ और ही है क्य़ा आपको पता हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं। दरअसल इस बात का खुलासा खुद खेसारी लाल यादव ने किया खेसारी ने कहा कि खेसारी नाम मुझे बाद मे मिला इससे पहले मेरा नाम शत्रुघ्न कुमार यादव था मेरे सारे आईडी और प्रुफ शत्रुघ्न के नाम से ही बने हैं |
खेसारी की दाल
ख़ेसारी ने ये भी बताया की खेसारी नाम बाद मे इसलिए पड़ गया क्योंकि मैं सब कुछ बिना सोचे समझे बोल देता हुं तो वो बात खेसारी की दाल की तरह सबका पेट खराब कर देती हैं साथ ही खेसारी ने बताया कि इन दो नामों के अलावा खेसारी का एक और नाम था जिसे उनके पिता और कुछ लोग व्यास कहकर भी बुलाते थे। इस नाम से बुलाने कि शुरुआत खेसारी के पापा ने कि साथ ही बता दें कि खेसारी यही चाहतें हैं कि वो जितने भी जन्म लें हर जन्म मे उनका नाम खेसारी ही हो क्योकिं इस जन्म मे खेसारी नाम ने शत्रुघ्न को बहुत कुछ दिया है इसलिए आज पुरी दुनिया उन्हें इसी नाम से जानती हैं।