Sunday, September 24, 2023
HomeGossipदेखिये रवि किशन की फिल्म जूली-2 का टीजर वीडियो

देखिये रवि किशन की फिल्म जूली-2 का टीजर वीडियो

ट्रिम्फ टॉकीज नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड रवि किशन की फिल्म जूली-2 का 48 सेकेंड का टीजर वीडियो भरपूर कामुकता और उत्तेजकता भरे दृष्यों से परिपूर्ण है। और इसके पोस्टर को इसी बात को ध्यान में रखकर निर्मित किया गया हैं। फिल्म का प्रोडक्शन और निर्देशन दीपक शिवदासानी कर रहे है। “जूली-2” एक थ्रिलर मूवी होगी जिसे इसी साल 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

फिल्म में रवि किशन के साथ राय लक्ष्मी, रति अग्निहोत्री, साहिल सलाठिया, आदित्य श्रीवास्तव,पंकज त्रिपाठी और निशिकांत कामत अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 1975 में आई बॉलीवुड की फिल्म जूली के दूसरे पार्ट की कहानी के बारे में वीडियो के डिसक्रिप्शन में सिर्फ एक ही लाइन है जिसमें बताया गया है कि फिल्म बॉलीवुड के काले राज, पॉलिटिक्स व अंडरवर्ल्ड का घिनौना सच सामने लाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -