Saturday, September 23, 2023
HomeGossipशाहरुख़ और खेसारी टकराएंगे आज बड़े पर्दे पर

शाहरुख़ और खेसारी टकराएंगे आज बड़े पर्दे पर

Shahrukh And Khesari Film Release Today

4 अगस्‍त यानि आज बड़े पर्दे पर टकराएंगे भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान | आज बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बड़े स्‍तर पर रिलीज की जा रही है शाहरूख खान और अनुष्‍का शर्मा की हिंदी फिल्‍म ‘जब हैरी मीट सेजल’ और खेसारीलाल और काजल राघवानी की भोजपुरी फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ |

अभिनेता खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की केमेस्‍ट्री फिल्म में दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगी। फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ रिलीज से पहले इसके सभी गाने सुपर हिट हो चुके हैं। ‘काटी जानी फोन’ गाने ने तो रिकॉर्ड ही बना दिया हैं । लोग इस फिल्‍म के गाने बड़ी संख्या में पसंद कर रहे हैं।

‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ फिल्‍म में संभावना सेठ का आइटम नंबर भी मुख्‍य आकर्षण होगा, फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर अविनाश झा घुंघरू, कोरियोग्राफर पप्‍पू खान और रिंकु गुप्‍ता, आर्ट डायरेक्‍टर नजीर शेख, कॉस्‍ट्यूम पूर्णिमा भाटिया, सिनेमेटोग्राफर प्रिंस और एडिटर जीतू शेख हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -