Monday, September 25, 2023
HomeGossipफिल्म 'जिला चंपारण' कब होगी रिलीज ?

फिल्म ‘जिला चंपारण’ कब होगी रिलीज ?

Jila Champaran Release Date

रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ को एक सिंतबर से बिहार और झारखंड के सिनेमाघरों में रिलीज करेगी। ए‍क सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्म का ट्रेलर यू-ट्यूब पर पिछले दिनों लॉच हो चुका है। साथ ही टी एफ म्‍यूजिक के यू – ट्यूब चैनल पर अपलोड इस फिल्म के सभी गानो ने ए‍क खास रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है।

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘जिला चंपारण’ में खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग कोलकाता के बेहतरीन लोकेशन पर किया गया है। फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है।

इस फिल्‍म से निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य भोजपुरी इंडस्‍ट्री में इंट्री मार रही हैं। फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

बताते चले अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव की सुपर हिट फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ को भी रिलीज किया था। जिसे दर्शक प्रेमियों ने ख़ासा प्यार दिया है | और उम्मीद हैं उनकी आने वाली फिल्म जिला चम्पारण को भी इसी तरह प्यार और दुलार मिलेगा |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -