Monday, September 25, 2023
HomeGossip‘रवि किशन’ की नई फिल्म सत्य घटना पर आधारित

‘रवि किशन’ की नई फिल्म सत्य घटना पर आधारित

ravi-kishan new movie jara mara

लगभग एक दर्ज़न बड़ी फिल्मो का हिस्सा बन चुके मेगा स्टार रविकिशन की नई फिल्म “जरा मरा” सत्य घटना पर आधारित हैं | रवि किशन ने दक्षिण भारतीय फिल्मो में अपनी पहली फ़िल्म रेस गुर्रम से ही धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई थी और आज दक्षिण भारतीयों फिल्मो में अपने नाम का सिक्का चला चुके हैं |

निर्देशक अजय गुप्ता की फिल्म “जरा मरा” में रवि किशन के अपोजिट साउथ की एक नामचीन अभिनेत्री होंगी | फ़िल्म की शूटिंग अक्टूबर में होगी | बता दे अजय गुप्ता फिल्म के माध्यम से एक संवेदनशील सत्य कहानी को पर्दे पर उतार रहे हैं ।

रविकिशन भोजपुरी के बहुत ही उम्दा कलाकार हैं। हालांकि लोग अभी भी भोजपुरी सिनेमा को ज्यादा महत्त्व नहीं देते हैं। जिसके लिए रवि किशन जी-तोड़ कोशिश में हैं कि कॉलीवुड-टॉलीवुड की तरह भोजपुरी सिनेमा को भी एक अच्छी पहचान मिले।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -