चिंटू ने किया फिल्म ‘रंगीला’ को प्रमोट

0
90
Rangeela Movie Seen

Rangeela Movie Seen

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय इन दिनों काफी सुर्खियों में छाये हुए है। जी हां और इसकी असली वजह है उनकी फिल्म रंगीला का प्रमोशन | आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बीते दिनों पहले ही उनकी फिल्म रंगीला का फर्स्ट लुक जारी किया गया, जिसमें प्रदीप आर पांडेय और तनुश्री एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

फिल्म में प्रदीप एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं, इतना ही नहीं कि इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन के साथ-साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। सबसे बड़ी बात तो ये है की इसमें दर्शकों को कॉमेडी ज्यादा देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि वैसे तो चिंटू फिल्मों में अलग अलग लुक में नजर आते हैं लेकिन इस फिल्म में चिंटू का एक बेहतरीन रोल दर्शकों को देखने को मिलेगा।

फिल्म में प्रदीप पांडे (चिंटू), रानी चटर्जी, अंजना सिंह, तनुश्री और संजय पांडे अहम भूमिका में नज़र आएँगे | फिल्म रोमांस, एक्सन, कॉमेडी से भरपूर हैं | फिल्म के निर्माता दुर्गा प्रसाद, राजेश वर्मा और निर्देशक रवि सिन्हा हैं | फिल्म् के सभी गानो में म्यूजिक राज कुमार आर.पांडे ने कंपोज किया हैं ।