Thursday, May 9, 2024
HomeGossip‘दादासाहेब फालके अवार्ड’ से सम्मानित प्रदीप पाण्डे “चिंटू”

‘दादासाहेब फालके अवार्ड’ से सम्मानित प्रदीप पाण्डे “चिंटू”

Pradeep-Pandey-Chintu-Win Award

कम उम्र से सबके दिलों पर राज करने वाले युवा अभिनेता प्रदीप आर पाण्डेय चिन्टू को भोजपुरी फिल्मो मे उम्दा अभिनय के कारण “बाबा फाल्के अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। प्रदीप आर पाण्डेय “चिंटू” अब तक लगभग 30 भोजपुरी फिल्मो मे काम कर चुके है और उन्हें इतनी उम्र व समय मे उन्हे इतने बड़े सम्मान से ऩवाजा गया है जो की एक गर्व और सौभाग्य की बात है।

दमदार प्रदर्शन और डायलोग के कारण हमेशा चर्चा मे रहने वाले चिंटू की फिल्म ससुराल हालहि मे बिहार और झारखण्ड मे रिलीज हुई है | प्रदीप आर पाण्डेय “चिंटू” भोजपुरी फिल्मो के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले और ,यंग दिलो के चहिते, जो की उनके लिए एक सम्मानजनक बात हैं |

प्रदीप आर पाण्डेय “चिंटू” ने एक एक्ट्रर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म दिवाना से की थी | उस फिल्म का क्रेज आज के समय मे सभी यंग दिलो की पहली पंसद बना हुआ है और फिल्म ने भोजपुरिया बाक्सऑफिस पर जम के कमाई की |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -