Sunday, October 1, 2023
HomeGossipपवन सिंह के पिता की अंतिम विदाई

पवन सिंह के पिता की अंतिम विदाई

Pawan Singh Father

भोजपुरी फिल्मों के एक्टर पवन सिंह के पिता का निधन शानिवार की रात हो गया था | निधन की खबर से उनके फैन और भोजपुरी कलाकार काफी दुखी है | पिता के निधन की बात जब पवन सिंह ने सुनी तो उनकी आँखों से आँसू रुकने का नाम नही ले रहे थे | बता दे जब इस बात की जानकारी पवन को मिली उस समय वो अपनी फिल्म ‘पवन राजा’ की शुटिंग कर रहे थे पर अपने पापा के निधन की खबर सुनते ही पवन फिल्म के सेट पर ही रोने लगे।

पिता की अंतिम विदाई के समय पवन सिंह उनके साथ बिताये कुछ पालो को याद करके और भी रोने लगे, कैसे बचपन मे उनके पापा उन्हे हर छोटी छोटी बातो पर डांट लगाते थे, कैसे जब पवन अपने पापा से कुछ पैसे मागते थे तब पापा उन्हे डांटते थे। ऐसे ही कुछ पल उनकी आँखों से ओझल होने का नाम नही ले रहे थे |

जब भी पवन सिंह को फिल्मो से समय मिलता था तो वो अपने पिताजी के साथ समय बिताया करते थे। पिता की यादे और उनकी सिखाई बाते पवन आशीर्वाद के रूप में हमेशा अपने पास रखेंगे | फिलहाल इस बुरी खबर से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं | और पवन सिंह के फैंस और दर्शक भी काफ़ी उदास नज़र आ रहे हैं |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -