Saturday, September 23, 2023
HomeGossipमोनालिसा और विक्रांत की नयी फिल्म का ट्रेलर रिलीज

मोनालिसा और विक्रांत की नयी फिल्म का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी फिल्मो की हॉट अभिनेत्री मोनालिसा और सुपर स्टार विक्रांत स्टारर भोजपुरी फिल्म “नथुनिया पे गोली मारे 2” का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया हैं | इस फिल्म में विक्रांत की नायिका हैं मोनालिसा और वहीं मुख्य खलनायक हैं सुपर स्टार खलनायक अवदेश मिश्रा। फिल्म “नथुनिया पे गोली मारे 2” की कहानी बिल्कुल नयी है |

इस फिल्म में मोनालिसा, विक्रांत और आवदेश मिश्रा के साथ साथ अजय श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे । अजय श्रीवास्तव निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिव्या शक्ति फिल्म & मारुति फिल्म एंटरटेनमेंट की तरफ से किया गया है ।

Nathuniya Pe Goli Mare 2

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -