पवन सिंह ने लगाए विदेशी लड़की के साथ ठुमके

0
72
Nahi Khiyawlas Machhariya

पवन सिंह और विदेशी लड़कियों ने मिलकर लगाए ठुमके, जी हाँ दोस्तों यूं तो फिल्मों में पवन सिंह अपने डांस और एक्शन से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते है लेकिन हम आज बात कर रहे हैं पवन सिंह की फिल्म ज़िद्दी की जिसके एक गाने में पवन सिंह ने विदेशी लड़कियों के साथ जमकर डांस किया | ये गाना दर्शको को खूब मनोरंजित कर रहा हैं और निचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करके इस गाने का आनंद आप भी उठा सकते हैं ।

पवन सिंह ने जहां गाने में अपने डांस का जलवा बिखेरा वही इस गाने में अपनी गायिकी का जादू भी चलाया । आप लोग तो जानते ही हैं कि जहां पवन सिंह या उनके गाने होते हैं वहां लोगो के दिलों मे तहलका तो मच ही जाता हैं तो हमेशा कि तरह वही हुआ इस बार भी, पवन और विदेशी लड़कियों के इस गाने ने सभी दर्शको का जोरदार मनोरंजन किया।

नाही चिखवलस मछरिया