Advertisement

खेसारी के धमाकेदार गाने ‘कजरा’ की धूम, शिल्पी संग मचाया धमाल 

Date:

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बोल राधा बोल को लेकर मीडिया में छाए हुए हैं। खेसारी लाल की फिल्म देखने के लिये फैन्स को अभी थोड़ा सा इंतजार करना बाकी है। उससे पहले उन्होंने अपने चाहने वालों के लिये एक नया गाना रिलीज किया है। खेसारी लाल का गाना रिलीज होते ही छा गया है।

‘बोल राधा बोल’ की पॉपुलैरिटी के बीच खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘कजरा’ भी सुर्खियों में आ चुका है। ‘कजरा’ गाने को खेसारी लाल और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन हुए हैं और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

खेसारी लाल का गाना ‘कजरा’

शिल्पी राज और खेसारी लाल की आवाज का जादू दर्शकों पर जमकर चल रहा है। सोशल मीडिया पर काफी तेजी से इस पर इंस्टा रील भी बना रहे हैं। खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का ‘कजरा’ सॉन्ग ‘अन्नपूर्णा फिल्म्स’ के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं।

इसका संगीत अमित कश्यप ने दिया है। वहीं म्यूजिक कंपोजर की बात करें तो वह शुभम तिवारी हैं। रिलीज होते ही ये सॉन्ग जिस तरह धमाल मचा रहा है, उसे देख कर लग रहा है कि आने वाले दिनों में ये गाना नये रिकॉर्ड बनाते दिखेगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एलिना डेविया: सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचाने वाली खूबसूरत वॉलीबॉल खिलाड़ी

एलिना डेविया एक वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने वॉलीबॉल खेलते हुए एक वीडियो के वायरल होने के बाद लोकप्रियता प्राप्त की। देखें फोटोज़।

आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ का प्रीमियर आज

भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'लव विवाह....

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘दिल दीवाना’ रिलीज

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का...

शिल्पी राज का नया गाना ‘बलमुआ डॉक्टरवा’ हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा तेजी से देशभर में खूब पॉपुलर हो...