धड़कन का रिकॉर्ड तोड़ेंगे खेसारी

0
54
khesari-jila-champaran-record

Bhojpuri Movie Jila Champaran0

खेसारी की फिल्म हम है हिंदूस्तानी काफी समय से चर्चाओं में थी, वही दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिये बेताब थे चूंकी अब फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेगी तो हो सकता है की रिलीज होने के साथ ही फिल्म अच्छी कमाई करनी शुरु कर दे।

इस बात का पता तो तभी चलेगा जब फिल्म हम है हिंदूस्तानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन उनकी फिल्म रिलीज होने से पहले इस तरह के अंदाजे लगाये जा रहे है की हो सकता है की उनकी फिल्म पवन सिंह की फिल्म धड़कन को कमाई करने के मामले में पछाड़ दे।

Dhadkan Review

फिल्म हम है हिंदूस्तानी 4 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के लिये तैयार है। एक्शन अंदाज से इंटरटेन करने वाले खेसारी लाल यादव दोबारा दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये तैयार है

खेसारी लाल यादव ने दर्शकों से कहा है की वो इस फिल्म को देखने के लिये सिनेमाघरों में जरुर जाये क्योंकी इसकी कहानी वही है और इंटरटेंमेंट के लिहाज से ये फिल्म दर्शकों के लिये काफी अच्छी है।