Friday, April 26, 2024
HomeGossip‘जिला चंपारण’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

‘जिला चंपारण’ सच्ची घटना पर आधारित फिल्म

जी हाँ, दोस्तों सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘जिला चंपारण’ का ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं | प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म जिला चंपारण की शूटिंग कोलकता में की गयी हैं । सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में एक नए अंदाज में दर्शको के बीच उनका मनोरंजन करेंगे। फिल्म में ख़ेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्या हैं। इस फिल्म से मणि भट्टाचार्या अपना डेब्यू कर रही है। जानकारी के अनुसार भोजपुरी फिल्म ‘जिला चंपारण’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद फिल्म भी जल्द रिलीज की जाएगी।

इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी है, जिसे फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बीच लेकर आ रहे है। फिल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। फिल्म में खेसारी ने कई एक्शन सीन किया है। फिल्म में ख़ेसारी लाल यादव के साथ अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में है।

Movie : Jila Champaran ( Official Trailer )

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -