Saturday, September 23, 2023
HomeGossipफिल्म 'हमार लभ स्टोरी' का ट्रेलर आउट

फिल्म ‘हमार लभ स्टोरी’ का ट्रेलर आउट

लंबे इंतज़ार के बाद एक ऐसा कलाकार भोजपुरी सिनेमा जगत को एंटरटेन करने जा रहा हैं जिसके लिए कई सालो से उनके दर्शक प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। जी हाँ दोस्तो, हम बात कर रहे हैं विक्रांत सिंह की जिनकी पत्नी मोनालिसा बिग बॉस सीजन 10 की फेम रह चुकी हैं।

स्टाइल एंटरटेनमेंट & एंजल्ज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘हमार लभ स्टोरी’ का ट्रेलर यूट्यूब के ऑफिसियल चैनल ‘वर्ल्डवाइड रेकॉर्ड्स’ पर अपलोड कर दिया गया हैं। फिल्म के नाम से ही अंदाजा लगाया जा सकता हैं की ये एक साफ़ सुथरी प्रेम कहानी पर आधारित हैं। ट्रेलर में विक्रांत सिंह का एक नया लुक लोगो के सामने फिल्म के माध्यम से आ रहा हैं।

‘हमार लभ स्टोरी’ में विक्रांत सिंह के साथ विक्रांत आनंद, मोनालिसा, सुरभि शुक्ला, एहसान करिशी, अली ख़ान, मुश्ताक़ ख़ान, डेज़ी ईरानी, देव मल्होत्रा व बीर्बल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। जगदीश सी पांडे के निर्देशन में बानी इस फिल्म का निर्माण अरविंद कुमार और अभिनव रेडी ने मिलकर किया हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -