Saturday, September 23, 2023
HomeGossipफिल्‍म ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’ का यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड

फिल्‍म ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’ का यूट्यूब पर नया रिकॉर्ड

full-movie-khesari-ke-prem-rog-bhail-youtube-review

आदि शक्ति इंटरटेंमेंट के बैनर तले निर्मित फिल्‍म ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’ को दर्शकप्रेमीयों ने यू.ट्यूब पर भारी मात्रा में पसंद किया हैं। जी हाँ दोस्तों वेव म्‍युजिक द्वारा फिल्‍म ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’ को अपलोड करने के बाद महज चार दिन में ही 2,130,259 से अधिक लोगों ने देखा है |

इस फिल्‍म में खेसारी और काव्‍या के साथ निजाम खान, रवि रंजन, संजय वर्मा, चंदन, शशिभूषण, पल्‍लवी और अनुप अरोड़ा मुख्‍य भूमिका में हैं। इस फिल्‍म के निर्माता निजाम खान और मो. सोहेल हैं और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।

खेसारीलाल यादव और काव्‍या स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘खेसारी के प्रेम रोग भईल’ के गाने भी काफी सुरीले हैं, जिसे विनय बिहारी, सच्चिनानंद कवच और प्‍यारे लाल यादव ने लिखा है। संगीत घुंघरू ने दिया है। पटकथा सनोज हंस राज का और पीआरओ संजय भूषण हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -