राजदेव फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का सुपरहिट सॉन्ग “दीवाना आई लव यू बोलेला” सोशल मिडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं | भोजपुरी फिल्मों के स्टार गायक और अभिनेता पवन सिंह और नेहाश्री इस गाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बता दे धमाकेदार एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ का ट्रेलर पहले ही लॉन्च हो चूका है।
दिखाए गए गाने “दीवाना आई लव यू बोलेला” में पवन सिंह के साथ नेहाश्री की जोड़ी बड़ी ही अच्छी लग रही हैं | फ़िल्म ‘योद्धा अर्जुन पंडित’ की शूटिंग मुम्बई से सटे पनवेल के सूर्या फार्म हॉउस में और उसके आसपास की जा रही थी।
फ़िल्म में पवन के साथ नेहाश्री, अवधेश मिश्रा, उमेश सिंह, आसुतोष खरे, अयाज़ खान, विनोद मिश्रा, काजल सिंह, ग्लोरी मोहन्ता, पूजा कजलेकर और संजय वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म के निर्माता मनोज सिंह व निर्देशन जगदीश शर्मा द्वारा किया गया है। इस फ़िल्म को दीपक शाह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।