Friday, September 22, 2023
HomeGossipनिरहुआ की पत्नी क्यों नहीं आती दुनिया के सामने

निरहुआ की पत्नी क्यों नहीं आती दुनिया के सामने

Nirahua Wife Simple Women

जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ’निरहुआ’ की पत्नी क्यों नहीं आती दुनिया के सामने | जी हां दोस्तो इस बात का खुलासा खुद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया | दिनेश लाल यादव ने बताया की उनकी पत्नी बहुत ही सीधी और साधारण जीवन व्यतीत करने वाली महिला हैं और उन्हें बाहर आना जाना पसंद नहीं हैं | और इसी कारण निरहुआ खुद भी इस बात को लेकर उनकी पत्नी पर कोई दबाब नहीं डालते हैं |

दिनेश लाल यादव “निरहुआ” ने कभी भी उनकी पत्नी को कही ले जाने के लिए उन पर दबाब नहीं डाला | क्योकि वो चाहते हैं की हर कोई इंसान अपनी तरफ से आजाद होना चाहिए | किसी को पार्टी में जाना या कैमरे के आगे आना पसंद नहीं हो तो उसपर किसी तरह का दबाब नहीं डालना चाहिए |

अगर फिल्मों की बात करे तो निरहुआ की फिल्म “जिगर” ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद धमाल तो मचाया ही साथ ही कुछ दिनों के भीतर करोडो रुपये की कमाई कर ली हैं, और इस धमाल को बरकरार रखने के लिए दिनेश लाल यादव अपनी आने वाली फिल्म सिपाही भी 4 अगस्त को रिलीज करने वाले है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -