भोजपुरी गीत चुम्मा लेब दूनो गाली पर में आवाज दीपक दिलदार ने दी। जबकि गाने के बोल ज़ाहिद अख्तर ने लिखे हैं। भोजपुरी एल्बम “कुँवार वाला टेस्ट नइखे” का विडियो गीत वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हैं । इस गीत का म्यूजिक मनोज आर्यन ने कंपोज किया हैं।
प्रेमिका के डीजे पर नाचने पर प्रेमी का पूरा ध्यान उसी की ओर हैं। उसकी पतली कमर देखके प्रेमी का मिजाज गड़बड़ा रहा हैं और प्रेमी की नजर उसके होठ पर जा रही हैं और वो उसके दोनों गालो पर चुम्मा देना चाहता हैं।
Chumma Leb Duno Gali Par Song Lyrics
नचबू बोला रानी नचबू ना
आना कानी करबू तो बचबू ना
खड़े तारे लेबू अब दुनाली पर
चढ़े टैक्टर के टाली पर
चुम्मा लेबू दोनू गाली पर
काहे भावु ढेर खालू तो तू करेलू नखरा
आज होइ अखड़ा में नखरा
नजर बढ़ल पूरा आवे होठ लाली पे
चढ़े टैक्टर के टाली पर
चुम्मा लेबू दूनो गाली पर
भइसर कैस्टा के मन हु सुपर
जायद ध्यान तोहरा ऊपर
दीपक चाहवेला माल बना लेबी के
चढ़े टैक्टर के टाली पर
चुम्मा लेबू दोनू गाली पर
अन्य भोजपुरी गाने :