बुलबुल मिश्रा का एक छोटा सा प्रयास, भगवान स्वरूपी श्रोता के छठ पूजा को बेहतर बनाने के लिए किया ये काम

0
108
Chhath Pooja Special with Bulbul Mishra
बुलबुल मिश्रा का एक छोटा सा प्रयास, भगवान स्वरूपी श्रोता के छठ पूजा को बेहतर बनाने के लिए किया ये काम
Chhath Pooja Special with Bulbul Mishra
बुलबुल मिश्रा का एक छोटा सा प्रयास, भगवान स्वरूपी श्रोता के छठ पूजा को बेहतर बनाने के लिए किया ये काम

भोजपुरी इंडस्ट्री के लिये बहुत बडे धरोहर के रूप में उभरकर आ रहे हैं बुलबुल मिश्रा। जी हां, ये बात हैं ‘मुहब्बत परसा’ छपरा जिला के एक गांव की जिसमे भगवान स्वरूपी श्रोता के छठ पूजा को बेहतर बनाने के लिए बुलबुल मिश्रा ने रेखा देवी के साथ मिलकर एक छोटा सा प्रयास किया।

अभी पढ़े:तो ये हैं पवन सिंह के जिगरी दोस्त, चलिए आप भी मिल लीजिये

मुहब्बत परसा गाँव मे रेखा देवी और बुलबुल मिश्रा ने मिलकर छठ व्रती लोगों को पूजा सामग्री बांटी। बताया जा रहा हैं की ये प्रयास पिछले सात साल से चल रहा है। जिससे लोगो को सदा सहयोग मिलता आ रहा है। खुद खेसारी लाल यादव भी इस प्रयास का बखान करते नज़र आये।

अभी पढ़े:झूम उठा दिल्ली जब निरहुआ-रवि-मनोज के सुरों ने मचाई खलबली

छपरा जिला की उस पावन पवित्र धरती को हम सत- सत नमन करते हैं, जो कि इस धरती पे ऐसे ऐसे इंसान का निवास है जो की एकदम भगवान के रूप है। जिहोने अपने भगवान स्वरूपी श्रोता के छठ पूजा को और भी बेहतर बनाने के लिए ऐसा पुण्य स्वरुप कार्य किया।

r

दीवाली के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में लौकिक ऊर्जा के रूप में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। आस्था का यह महापर्व पूर्ण रूप से प्रकृति को समर्पित है। इस पर्व को मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश या पूर्वांचल के लोग मनाते हैं।