“तीन बुड़बक” भोजपुरी फिल्म का गाना चपकाउले रही राजा जी के बोल आजाद सिंह ने लिखे है। गाने में आवाज इंदु सोनाली ने दी हैं। वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत गीत का म्यूजिक अविनाश झा ने कम्पोज किया हैं। भोजपुरी फिल्म के गाने का निर्देशन भूपेंद्र विजय सिंह ने किया हैं।
प्रेमिका ने अभी तक अपने को प्रेमी ठीक जानती भी नहीं और पहली मुलाकात में उसके संग प्रीत लगा बैठी हैं। अब वो उसके बिना जी नहीं सकती हैं और एक पल की जुदाई भी वो सह नहीं पायेगी। अपने दिल का कनेक्शन प्रेमी के दिल से करना चाहती हैं और उसके रंग में रंगना चाहती हैं।
Chapkale Rahi Raja Ji Song Lyrics
हमरा पे जादू चली ना तोहार
बात हम करीले खुली आर पार
अभी जानलू ना हमरा ठीक से
चपकाउले रही राजा जी मोहब्बत के फेवीक्विक से
जबसे जुड़ल बाटे दिल के कनेक्शन
सहलो ना तोहरा से दूरी
सटल रहे राजा डाटल रहे प्यार
हमका के बहुत जरुरी
कुछ कइला बाटे हटो लीक से
चपकाउले रही राजा जी मोहब्बत के फेवीक्विक से
तू हु जवान बाड़ा हमउ जवान बाड़ा
जवानी के फायदा उठावो
आजा ऐ राजा मोहब्बत के बाजा
में धरके बजावा
चपकाउले रही राजा जी मोहब्बत के फेवीक्विक से
अन्य भोजपुरी गाने :