फिल्‍म “नागराज 2” का पोस्‍टर लांच

0
124
Bhojpuri Film Naagraj

Bhojpuri Film Naagraj

साल 2016 में तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘इच्छाधारी’ का सीक्वल ‘नागराज 2’ का पोस्‍टर मुंबई में लांच हो गया हैं । फिल्म ‘नागराज 2’ में यश कुमार के साथ अंजना सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के जरिए एक बार फिर यश कुमार नाग की भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दे फिल्म ‘इच्छाधारी’ में भी यश को लोगों ने काफी पसंद किया था |

सूत्रों की माने तो फिल्म की शूटिंग एक सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस फिल्‍म का निर्माण भी तन्वी मल्टीमीडिया कर रही है। फिल्म में पायस पंडित का किरदार भी काफी हटके होगा । निर्माता दीपक शाह की इस फ़िल्म का निर्देशन दिनेश यादव कर रहे है, जबकि पटकथा अरविंद तिवारी ने लिखी है।

फिल्म में सुशील सिंह मुख्य खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में संगीत धनञ्जय मिश्रा ने दिया है। इस फिल्‍म के निर्माता – निर्देशकों को उम्‍मीद है यह फिल्‍म भी इच्‍छाधारी की तरह सुपर हिट होगी। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।