Monday, September 25, 2023
HomeGossipभोजपुरी फ़िल्मो के लिए क्या कहा मोनालिसा ने ?

भोजपुरी फ़िल्मो के लिए क्या कहा मोनालिसा ने ?

Monalisa-Bhojpuri films

भोजपुरी की सबसे हॉंट और चर्चित अदाकारा मोनालिसा का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों को जितनी कद्र मिलनी चाहिए, उतनी नहीं मिली, क्योंकि ये एक पर्दे वाले सिनेमाघरों के जरिये ज्यादा दर्शकों तक पहुंची ही नहीं। मोनालिसा को लगता है कि इसका सिर्फ एक कारण है, और वह है मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों की कमी, जिस वजह से वहां सिर्फ कुछ संख्या में लोग इन फिल्मों को देख पाते हैं।

भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय होने के बावजूद उसे कम क्यों आंका जाता है, मोनालिसा ने आईएएनएस से कहा, “हो सकता है कम बजट की फिल्में बनना इसकी वजह हो। हमें मल्टीप्लेक्स वाले दर्शक नहीं मिलते, क्योंकि ये फिल्में सिर्फ एक पर्दे वाले सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाती हैं।

बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। उन्होंने वर्ष 2008 में भोजपुरी फिल्म ‘भोले शंकर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका मानना है कि तब से लेकर आज की तारीख तक सिनेमा जगत ने जबर्दस्त तरक्की की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -