पवन सिंह ने दिया पाकिस्तानी आतंकियों को मुह तोड़ जवाब

0
66
bhojpuri film poster0

bhojpuri film poster

आतंकी हमलो में भारत के जवानों के शहीद होने पर एक तरफ जहां पूरा हिंदुस्तान गुस्से से बौखलाया है वहीं सरहद पार आतंकियों को मुह तोड़ जवाब अपनी फिल्म से दे रहे है भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह। पवन सिंह देशभक्ति से ओत प्रोत भोजपुरी फिल्म ‘दूध माँगोंगे तो खीर देंगे, कश्मीर माँगोंगे तो चीर देंगे’ लेकर आ रहे हैं। जिसमें आन-बान-शान के जज्बे से भरा संदेश प्रमुख है।

इस फिल्म को जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले पवन सिंह ने गीत के जरिये ललकारा की है ‘दूध जदी मंगबे त खीर देहब साथे, कश्मीर जदी मंगबे त चीर देहब आके’। इस एलबम के जरिये पवन सिंह ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।