अब अवधेश मिश्रा डराने के साथ लोगो को हसाएंगे भी

0
159
Awadhesh Mishra Comedy

Awadhesh Mishra Comedy

अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी सिनेमा में एक विलेन के लिए जो लकीर खींची, वह आज तक सभी विलेन के लिए प्रेरणास्रोत है | तक़रीबन ऐसा कोई रूप नहीं हैं जो अवधेश मिश्रा से विलन का छूट गया हो | मगर अब अवधेश मिश्रा फिल्म “सरकाइलो खटिया जाड़ा लगे” और “मैं सेहरा बांध के आऊंगा” में हास्यमय अभिनय के साथ नज़र आने वाले हैं | मतलब अब अवधेश मिश्रा डराने के साथ लोगो को हसाएंगे भी |

सबसे बड़ी बात तो ये है की अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी में अभी तक लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में विलन की भूमिका अदा की है। और उनके इस किरदार को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। भोजपुरी इंडस्‍ट्री में हीरो के बराबर विलेन की भी लोकप्रियता है | भले पैसे के मामले में फर्क पड़ता है, मगर लोगों के बीच विलेन का भी क्रेज है |

आज भी अवधेश मिश्रा की धमक विलेन के रूप में इंडस्‍ट्री में बरकरार है | ये ऐसे अभिनेता हैं, जो अपने बल पर फिल्‍में हिट करा सकते हैं और कई बार फिल्‍में इनकी वजह से चली भी हैं |

इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब भी दूसरी किसी भी इंडस्‍ट्री में बिहारी विलेन की डिमांड होती है, तो लोग सबसे पहले अवधेश मिश्रा को ही साइन करते हैं | ये उनके लिए एकमात्र विकल्‍प के रूप में उभरे हैं |