
इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी, बॉलिवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की हाल ही में एक तस्वीर वायरल हुई हैं। जिसके चलते एक बार फिर वह चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार वजह सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट की गई तस्वीर है। दरअसल, अनुष्का ने सिलाई बुनाई करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टा अकॉउंट पर शेयर की है। यह तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म ‘सुई-धागा’ से है जिसमें उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आएंगे।
अभी पढ़े: ‘पद्मावत’ के हिट होने के बाद……. यहां इन्होने मनाया सन्डे का जश्न, तस्वीर वायरल
इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ वरुण धवन की जोड़ी हैं लेकिन फिलहाल अनुष्का विराट के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर चुकी हैं। अब शादी के बाद वह फिल्म की तैयारियों में जोर शोर से जुट गई हैं। इसके लिए उन्होंने अपने सोशल मिडिया अकॉउंट से फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी हैं।
अभी पढ़े: ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ आज के दिन ही होगी रिलीज़, मगर…….. 2018 में नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दे इससे पहले भी इसी तरह की फोटो में वरुण सिलाई मशीन पर दर्जी के रोल में कपड़े की सिलाई करते नजर आ रहे थे। वही अब अनुष्का की एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें वह सुई धागे के साथ सिलाई करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर से अनुष्का ने अपनी नयी फिल्म की एक झलक दर्शाने की कोशिश की है।
अनुष्का शर्मा फिलहाल शाहरुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म ‘ज़ीरो’ के अलावा ‘परी’ और अब ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं। ख़बरें हैं वरुण ‘सुई धागा’ में एक उद्यमी के किरदार में होंगे। यशराज बैनर की फिल्म सुई घागा पहले इस साल गांधी जयंती पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब अगले साल आएगी। फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं।