अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक….. सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म

0
60
Akshay kumar kesari first look out
'केसरी' का फर्स्ट लुक
Akshay kumar kesari first look out
‘केसरी’ का फर्स्ट लुक

करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही सुपरस्टार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया। फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अक्षय मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे और सलमान-करण इसे प्रोड्यूस करेंगे। आज से अक्षय कुमार इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। फिलहाल अक्षय ने अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया हैं।

यह भी पढ़े: टाइगर के बाद अक्षय ने भी किया ये काम….. बदल दी रिलीज़ डेट

अक्षय ने अपना फर्स्ट लुक जारी करते हुए ट्विटर पर लिखा कि “इसे साझा करते हुए बहुत गर्व और आभार लग रहा है। केसरी के साथ मेरी 2018 की शुरुआत, मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और बहुत जुनून के साथ हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े: ‘हूबहू’ का फर्स्ट लुक….. सोनम और अक्षय बैलगाड़ी में बैठे हुए

इस पोस्टर में अक्षय कुमार पीले रंग का पगड़ी पहने हुए हैं। काली घनी दाढ़ी के साथ एग्री यंग मैन का लुक देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में एक बार फिर सरदार का रोल निभाते हुए नजर आएंगे। अक्षय की फिल्‍म ‘केसरी’ होली के मौके पर 2019 में प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत होगी।


1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए बैटल ऑफ़ सारागढ़ी (सारागढ़ी का युद्ध ) पर आधारित ‘केसरी’ एक पीरियड ड्रामा होगी। निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। आज से अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।