100 से ज्यादा फिल्मों में विलन “अवधेश मिश्रा”

0
63
Awadhesh mishra 100 Movie

Awadhesh mishra 100 Movie

भोजपुरी फिल्मों में विलन की भूमिका निभाने वाले अवधेश मिश्रा को आज कौन नहीं जानता, सबसे बड़ी बात तो ये है की अवधेश मिश्रा ने भोजपुरी में अभी तक लगभग 100 से ज्यादा फिल्मों में विलन की भूमिका अदा की है। और उनके इस किरदार को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है।

सन 1969 में सीतामढ़ी बिहार में पैदा हुए अवधेश मिश्रा भोजपुरी सिनेमा का वो नाम है जो किसी परिचय का मोहताज़ नहीं, भोजपुरी सिनेमा में हीरो तो काफी है पर खलनायक के तौर पर देखा जाये तो सोच बस अवधेश मिश्रा तक ही सिमट कर रह जाती है |

अवधेश मिश्रा की कुछ बेहतरीन फिल्में जिनमे – बकलोल दूल्हा, रंगीला बाबू, हमरा माटी में दम बा, गंगा देवी ,हथकड़ी,अदालत और दीवाने जैसी फिल्मे मुख्य स्थान रखती है | वर्ष 2009 में फिल्म फेयर अवार्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खलनायक सम्मान से नवाज़ा जा चुका है |

अवधेश ने साल 2005 में थियेटर से अपने अभिनय की शुरुआत की, उन्होने अपनी पहली भोजपुरी मूवी “दुल्हन ऐसी चाही” में बतौर विलन की भूमिका निभाई थी | दर्शकों ने उनके इस किरदार को इतना पसंद किया की वो उनके फैन हो गये।

तब से अवधेश मिश्रा ने फिल्मों में विलन की भूमिका निभाना शुरु कर दिया और आज उनकी विलन के तौर पर एक अलग पहचान है।