मोनालिसा जल्द आ रही हैं आपके शहर

0
71
bollywoodencounter-portfolio-shoot-this-october

bollywoodencounter-portfolio-shoot-this-october

बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं अभिनेत्री मोनालिसा इन दिनों नए फोटोशूट को लेकर चर्चाओं में हैं। हालही में मोनालिसा ने आगामी दिनों में होने वाले बॉलीवुड एनकाउंटर पोर्टफोलियो शूट के लिए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसके तहत मोनालिसा इस अक्टूबर होने वाले एक्सक्लूसिव फोटोशूट के लिए दिल्ली व मुंबई के लोगो को तैयार होने के लिए कह रही हैं।

मोनालिसा ने वीडियो के जरिये लोगो को बॉलीवुड एनकाउंटर पोर्टफोलियो फोटोशूट में भाग लेने का तरीका भी बताया। फोटोशूट में भाग लेने वालो को अपनी 3 बेहतरीन फोटोज के साथ नाम, उम्र, अपने शहर का नाम और अपने संपर्क नंबर को 9990556867 पर भेजना होगा। इसके अतिरिक्त आप [email protected] पर मेल द्वारा भी इनको भेज सकते हैं। बता दे बॉलीवुड एनकाउंटर पोर्टफोलियो फोटोशूट इवेंट के प्रेसेंटर श्रीमान दीपक हैं।


अगर आप भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना भाग्य आज़माना चाहते हैं तो जल्द कीजिये क्योकि ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते। क्या पता? आपकी किस्मत में बॉलीवुड एनकाउंटर पोर्टफोलियो फोटोशूट का सुनहरा अवसर लिखा हो। इसलिए आप भी अपना भाग्य आजमाए।