पवन-अक्षरा के इस गाने का जादू दर्शको के सर चढ़कर बोलेगा

0
74
Bhar Jata Dhodhi New song Of Pawan Raja
पवन-अक्षरा के इस गाने का जादू दर्शको के सर चढ़कर बोलेगा
Bhar Jata Dhodhi New song Of Pawan Raja
पवन-अक्षरा के इस गाने का जादू दर्शको के सर चढ़कर बोलेगा

हैप्पी फिल्म्स इण्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चिच फिल्म ”पवन राजा” का नया गाना इन दिनों यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। जबकि फ़िल्म का प्रदर्शन सम्पूर्ण भारत मे छठ के शुभ अवसर पर बड़ी भव्य तरीके के साथ किया जा चुका हैं। बता दे इस फिल्म के ट्रेलर को देख बड़े बड़े स्टार्स इसकी तारीफ़ करते नहीं थक रहे।

अभी पढ़े:पवन सिंह की फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का ट्रेलर हुआ लांच

सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज़ के बाद अब ‘पवन राजा’ का नया गाना ‘भर जाता ढोढ़ी’ यानी आज कुछ ही समय में 695,478 से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने दर्शको को आकर्षित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी हैं।

अभी पढ़े:पवन सिंह की फिल्म मुंबई में सफलतापूर्वक जारी, दर्शको का मिल रहा भरपूर प्यार-दुलार

जहां इस गाने का जादू दर्शको के सर चढ़ाकर बोल रहा हैं वही निर्माता धनंजय सिंह के अनुसार ट्रेलर की तारीफ़ करने वालो की गिनती में दिनेश लाल निरहुआ, राकेश मिश्रा, प्रदीप पांडेय चिन्टू, पाखी हेगड़े जैसे कलाकार भी शामिल है। इस फिल्म के निर्देशक अरविंद चौबे हैं।

फ़िल्म में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, बृजेश त्रिपाठी, आयज़ खान,आनद मोहन, प्रकाश जैस, देव सिह, धीरज सिह व सुशील सिह मुख्य भूमिका है। फ़िल्म की कहानी अभिनेता पवन सिंह के जीवन से जुड़ी हुई है।

Pawan raja is running successful in mumbai thankyou for the love❤️

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara) on


फ़िल्म के लेखक वीरू ठाकुर ,संगीत अभिनाश झा घुंघरू, डीओपी देवेंद्र तिवारी, कार्यकारी निर्माता रंजीत सिंह व प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव और प्रचारक सोनू निगम है।